नेशनल डेस्क- भारत की तालिबान से औपचारिक बातचीत को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया जिसके जरिए कहा, ”अब अधिकारिक तौर पर मोदी भाजपा सरकार ने तालीबान से चर्चा करने की बात स्वीकार कर ली है। जो मैं शुरू से कह रहा था सही निकला। अमेरिका के दबाव में मोदी-शाह सरकार क़तार में तालीबान से पूर्व से ही चर्चा कर रही थी। मोदी भक्तों कुछ कहोगे कौन तालीबान समर्थक है?
विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को दी नसीहत
इसी पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को नसीहत दे डाली। विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिस विषय के बारे में हमें जानकारी नहीं हो उस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए। हमें हमारे देश के नेतृत्व पर विश्वास है, जिस तरीके से विदेश नीति को हैंडल किया गया है, और जिससे भारत का मान सम्मान दुनिया में बढ़ा है, उस व्यक्ति की विदेश नीति पर शंका नहीं की जा सकती।
वही इंदौर एयरपोर्ट से शुरू हुई दुबई के लिए फ्लाइट पर कहा कि इंदौर के हर क्षेत्र में संभावनाएं बहुत है,चाहे वैक्सीनेशन हो या सफाई, हर जगह इंदौर ने काम किया है। इसके लिए समय-समय पर सभी लोगों को मिलकर विश्व के पटल पर इंदौर के नाम को लाने के लिए प्रयास करना होगा।
Read More Stories: