हरियाणा डेस्क: रेल यात्रियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। अब रोहतक से कानपुर, प्रयागराज, बनारस, पटना होते हुए अगरतला तक सीधी रेल यात्रा शुरू हो गई है और वापसी में यही रेल प्रत्येक वीरवार को अगरतला से यह ट्रेन चलेगी और रोहतक पहुंचेगी। इस रूट पर रेल शुरू करना यात्रियों की पुरानी मांग थी, जिससे भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के अथक प्रयास से पूरा किया गया है।
सोमवार रात को मिली हरी झंडी
सोमवार को डॉ. अरविंद शर्मा ने रात 9 बजकर 50 मिनट पर रेलगाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पश्चात सांसद डॉ अरविंद शर्मा इसी ट्रेन से रेल यात्रियों के संग उन से चर्चा करते हुए दिल्ली रवाना हुए। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।