हरियाणा डेस्क: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में प्रदेश सरकार को किसानों पर लाठीचार्ज व 2500 दिन पूरे होने पर निशाने पर लिया। हुड्डा ने रोहतक के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता कर प्रदेश की खट्टर सरकार को आड़े हाथों लिया। हुड्डा ने कहा कि, प्रदेश सरकार क्यों शांतिपूर्वक बैठे किसानों को बार बार उकसाने का काम कर रही है।
प्रशासनिक अधिकारी लोक तंत्र को लठ तंत्र न बनाए हैं- दीपेंद्र हुड्डा
प्रदेश सरकार का करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज करने पर किसान विरोधी चेहरा दोबारा से सामने आया है। एक एसडीएम द्वारा कड़ी भाषा कहना वह सरकार के दिशा निर्देश व सरंक्षण के बिना संभव नहीं हो सकता। प्रशासनिक अधिकारी लोक तंत्र को लठ तंत्र न बनाये। सरकार आती- जाती रहती है सरकार बदलने पर उनकी जिम्मेवारी तय की जाएगी। वहीं हुड्डा ने प्रदेश की खट्टर सरकार के 2500 दिन पूरे होने पर भी कटाक्ष किया। हुड्डा ने कहा प्रदेश में बेरोजगारी,भ्र्ष्टाचार, मंहगाई,क्राइम चरम पर है।
Read More Stories