नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ती जा रही है। पिछले छह दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार से ज्यादा है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। कोरोना की पॉजिटिव दर बढ़ने पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है।
बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मरीज
बीते 24 घंटे में 42 हजार नए पॉजिटिवि मरीज मिले हैं, जबकि 380 लोगों की मौत हुई। वहीं, 34,763 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं एक्टिव केस 1.15% हैं और रिकवरी रेट 97.51% पर बना हुआ है। अगर पिछले पांच दिन के आंकड़ों पर गौर करें तो 26 अगस्त को कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार थी, वहीं, 27 अगस्त को आंकड़ा 44,658 था।
Read More Stories