नेशनल डेस्क- देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसमें सबसे ज्यादा भयावह स्थिति केरल में बनी हुई है। बीते तीन दिन से लगातार नए कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से ज्यादा निकल रहे हैं। केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण देश में भी संक्रमण के मामले बढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं। केरल में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं और ऐसे में सीमावर्ती राज्यों में खतरा बना हुआ है और तीसरी लहर को लेकर भी चिंता है।
कोरोना संक्रमण इतने केस आए सामने
बता दें, बीते 24 घंटे में पूरे देश में 44 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। शनिवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार से ऊपर दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले सामने आए हैं और 31,374 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए केरल को जिम्मेदार माना जा रहा है क्योंकि देश में बीते 24 घंटे में 46759 नए केस मिले हैं, वहीं अकेले केरल में ही 32801 मामले सामने आए हैं। फिलहाल केरल में 1,95,254 सक्रिय केस हैं और अभी तक राज्य में 20,313 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More Stories:
- पती ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स को सुई-धागे से सिला, पत्नी के ‘चरित्र’ पर था शक
- जब लड़कियों को नही दे सके सुरक्षा,तो उनकी आजादी पर ही लगा दी रोक
देश में अभी तक इतने लोग संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण से 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 लोग प्रभावित हो चुके हैं, वहीं 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 लोग ठीक हुए हैं। अभी देश में 3 लाख 59 हजार 775 सक्रिय केस हैं और कोविड-19 महामारी से अभी तक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा वैक्सीन अभियान की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।