नेशनल डेस्क- केरल में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में 24,296 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। कोरोना की ये रफ्तार डरा रही है क्योंकि ये डाटा बीते तीन महीनों में मिले कोरोना मामलों में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, देश के कुल मामलों में अकेले केरल के 65% केस हैं।
लेटेस्ट डाटा के मुताबिक कोरोना के इतने केस आए सामने
लेटेस्ट डाटा के मुताबिक भारत में कोरोना के 37,642 नए केस दर्ज हुए। ये आंकड़ा 13 अगस्त के बाद पहली बार इतना ऊपर पहुंचा है। सरकारी डाटा के मुताबिक बीते 24 घंटे में 34,169 कोरोना को हराकर डिस्चार्ज भी हुए। कोरोना के कुल केस 3,25,12,366 सामने आए हैं वहींइनमें ठीकहोने वाले मरीजो की संख्या 3,17,54,281 है। जबकि, टोटल डेथ 4,35,758 पाए गए हैं, लेकिन अभी भी एक्टिव केस 3,22,327है।
Read more stories:
- किसानों के आंदोलन के आगे झुकी पंजाब की कैप्टन सरकार,जानें वजह
- बच्चों को अब नहीं लगेगा डर, अस्पताल में मिलेंगे पसंदीदा कार्टून करैक्टर
कहा जा रहा है कि ओणम के बाद, केरल में कोरोना के मामलों ने तेजी से जोर पकड़ा है। हालांकि केरल में फिलहाल कुछ दिनों से कम टेस्टिंग हो रही हैं। जबकि केरल में पिछले तीन दिनों में रोज 17,000 से कम कोविड केसेस सामने आ रहे थे, हालांकि उससे पहले ये आंकड़ा 20,000 के ऊपर था।