Saturday , 5 April 2025

गुरुग्राम के होटल में महिला की गला रेतकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

हरियाणा डेस्क- गुरुग्राम में 36 वर्षीय महिला की होटल में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है। घटना 20 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे गुरुग्राम के सेक्टर 14 में हुई और मृतका की पहचान इमराना के तौर पर हुई है, बताया गया कि वह राजीव नगर में किराए पर रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी 20 अगस्त की रात करीब 9 बजे ऑटो ड्राइवर रिंकू इमराना को लेकर दिक्षा होटल पहुंचा। यहां पर सचिन मौजूद था।

महिला को पत्नी बताकर होटल में बुक किया था रुम

सचिन ने इमराना को अपनी पत्नी बता कर होटल में कमरा नंबर 206 बुक कराया। कुछ ही देर बाद होटल के कमरे से सचिन भागता हुआ निकला। उधर, लहूलुहान हालत में इमराना कमरे के बाहर तक उसका पीछा करते हुई आई। कमरे के पास ही वह गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। महिला के पति से भी संपर्क किया गया। सेक्टर-14 थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि इमराना उत्तर प्रदेश स्थित आगरा की रहने वाली थी। महिला के पति मोहम्मद शाहिद ने शिकायत दर्ज कराई है।

गला रेते जाने के तीन मिनट बाद ही महिला की मौत

गला रेते जाने के तीन मिनट के भीतर पीड़िता की मौत हो गई। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *