चंडीगढ,9नवमबर। हिमाचल प्रदेश के शतायु मतदाता श्याम शरण नेगी ने गुरूवार को किन्नौर जिले के मतदान केन्द्र पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया।
राजधानी शिमला से 275 किमी दूर कलपा में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्याम शरण ने कहा कि उन्होंने मतदान का अवसर कभी नहीं छोडा। पिछली बार वर्ष 2014 के आम चुनाव के समय उनहोंने मतदान किया था। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान जरूर करें।
श्याम शरण से आयु में दस साल छोटी उनकी पत्नी हीरा मणि भी मतदान के लिए करीब एक किलोमीटर साथ चलकर आईं। श्याम शरण सरकारी स्कूली अध्यापक के पद से 1975 में सेवानिवृत हुए थे। वर्ष 1951 में हुए देश के पहले लोकसभा चुनाव में श्याम शरण ने चिनी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे पहले मतदान किया था। बाद मेे इस लोकसभा क्षेत्र को किन्नौर नाम दिया गया। उस समय बर्फीले निर्वाचन क्षेत्र में समूचे राज्य और देश से पहले मतदान कराया गया था।