नेशनल डेस्क– जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया है। हालांकि इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के JCO भी शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, वन क्षेत्र में 3 से 4 आतंकी मौजूद हैं और आतंकियों की हर एक गोली का सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के जिले राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।
सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों शुरू किया तलाशी अभियान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Read More Stories:
- ये वैक्सीनज हैं कोविड-19 वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ कम प्रभावी
- अमरुल्लाह सालेह ने किया पाकिस्तान और तालिबान की जोड़ी के खिलाफ जंग का ऐलान
घेराबंदी कर तलाशी अभियान किया शुरू
इसी इलाके में छह अगस्त को पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया था। राजौरी में 6 अगस्त को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने जिले के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों के आतंकवादियों तक पहुंचने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।