Sunday , 6 April 2025

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भाई की रस्म क्रियादिवंगत आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना

हरियाणा डेस्क- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भाई गुलशन खट्टर की रस्म क्रिया बुधवार को रोहतक के ओल्ड आईटीआई मैदान स्थित मदनलाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर में हुई। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

 इस दौरान खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला, मंत्री बनवारी लाल, मंत्री कमलेश ढांडा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रोहतक से भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा, अपना भारत मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व सांसद अशोक तंवर, कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Read More Stories:

13 अगस्त को गुरूग्राम के मेदांता मेडिसिटी में हुआ था निधन

मुख्यमंत्री के भाई का 13 अगस्त को गुरूग्राम के मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। रोहतक के शीला बाईपास चैक स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *