Sunday , 24 November 2024

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदूषण मामले में प्रधानमंत्री से की मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की मांग।

चंडीगढ,9नवम्बर। प्रदूषण के कारण घने कोहरे की समस्या से जूझ रहे दिल्ली,पंजाब और हरियाणा व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को राहत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की मांग की है। इस बैठक में केन्द्र के कृषि,खाद्य व पयौवरण मंत्रियों को भी शामिल करने की मांग की है।

अमरिंदर सिंह ने इसके अलावा घने कोहरे का कारण बनी पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए किसानों को सहायता देने की मांग भी दोहराई है। अमरिंदर सिंह ने इससे पहले पिछले 5 जुलाई को भी प्रधानमंत्री से मांग की थी कि पराली जलाने का सिलसिला रोकने के लिउ किसानों को प्रति क्विंटल सौ रूपए बोनस दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि धान के खेतों में फसल कटाई के बाद शेष रहने वाली पराली को जलाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्यूब्नल ने भी संज्ञान लिया हैै। उन्होंने कहा कि यह एक वैज्ञानिक व आर्थिक समस्या है और इसे मात्र दवाब से हल नहीं किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *