नेशनल डेस्क-पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अमृतसर में तिरंगा फहराते हुए देश के शहीदों को नमन किया। इस खास मौके पर कैप्टन ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, हम अपनी जमीन पर किसी तरह की आक्रामकता या हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. पंजाब के सीएम ने कहा, अगर वे साहसी बनने की कोशिश करेंगे तो हम उन्हें जिंदगी का सबक सिखा देंगे।
श्री गुरु नानक देव जी स्टेडियम में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
बतादें, श्री गुरु नानक देव जी स्टेडियम में कैप्टन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिसके बाद अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राज्य से गैंगस्टर और आतंकी मॉड्यूल को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में कांग्रेस की सत्ता आई है तब से 3565 गैंगस्टर जेलों में हैं। विदेशी धरती पर बैठे गैंगस्टर को भारत लाने की तैयारी चल रही है।
Read More Stories:
47 आतंकी मॉड्यूल नष्क्रिय
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, पाकिस्तान की ओर से सीमा पर बनाए गए 47 आतंकी मॉड्यूल को भी नष्क्रिय किया जा चुका है और इस दौरान 292 आतंकियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। साथ ही अमरिंदर सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने अगर पंजाब की सरजमी पर फिर से कोई आतंकी गतिविधि शुरू करने की हिमाकत की तो हम उसे सबक सिखाने में पीछे नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काला पानी की सजा काटने वाले शहीदों को भी याद किया।