Saturday , 5 April 2025

भूकंप ने मचाई तबाही, मलबे में दबने से 300 से ज्यादा लोगों की मौत 1,800 घायल

नेशनल डेस्क:  कैरिबियाई देश हैती में भूकंप के तीव्र झटकों ने तबाही मचा दी। भूकंप की वजह से कई इमारतें गिर गई हैं और मलबे में दबने से अब तक 304 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1800 के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है और आने वाले समय में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

7.2 की तीव्रता में आया भूकंप


भूकंप दक्षिण-पश्चिम हैती में शनिवार को आया था, जिसकी तीव्रता 7.2 थी। इस शक्तिशाली भूकंप से इमारतें भरभरा कर गिर गई और कम से कम 304 लोगों की मौत हो गई। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कहा कि शहर तबाह हो चुके हैं और अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। ऐसे स्थानों पर मदद भिजवाई जा रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *