नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामले नरंतर सामने आ रहे हैं। तो वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36,083 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार हो गई है। इस दौरान हुई 493 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 31 हजार 225 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक 39 दिनों से रोजाना कोरोना के 50,000 से कम नए मामले सामने आ रहा हैं।
क्रिय मामले घटकर 3 लाख 85 हजार 336 हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले घटकर 3 लाख 85 हजार 336 हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना रिकवरी दर 97.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण में 2,337 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 1.88 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 20 दिनों से यह 3 फीसदी से भी कम पर बनी हुई है।
Read More Stories