नेशनल डेस्क: जम्मू पुलिस को आतंकी हमले की योजना बना रहे आतंकियो को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जम्मू पुलिस ने संगठन जैश-ए-मोहम्मद की साजिश पर पानी फेर दिया है। इन आतंकियों ने 15 अगस्त के दिन जम्मू में पुलवामा दोहराने यानी कार युक्त आईईडी विस्फोट की सभी रूपरेखा तैयार कर ली गई थी। लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और मंसूबों पर पानी फेर दिया। विशेष अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर इस योजना में शामिल 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस व सेना को पहले ही अलर्ट कर रखा था कि, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े आतंकी जम्मू व कश्मीर में बड़े हमले की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद से ही जम्मू व कश्मीर में आतंकी साजिशों को नाकाम बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
Read More Stories