नई उद्योग प्रोत्साहन नीति के क्रियान्वन के बाद हरियाणा में निवेश हितैषी वातावरण सृजित हुआ है तथा कारोबार में सहूलियतें (ईज़ आफ डूइिंग बिजनेस) उपलब्ध करवाने के मामले में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि वर्ष 2014 में यह 14वें स्थान पर था। यह जानकारी मुख्य सचिव डी एस ढेसी की अध्यक्षता में हुई ईज़ आफ डूइिंग बिजनेस की करोबार सुधार कार्ययोजना-2017 की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबधित विभागों की जितनी भी सेवाएं लम्बित हैं उन्हें समय पर दिया जाये।