Sunday , 24 November 2024

सावधान! आंसुओं से भी फैल सकता है कोविड-19, जानें कैसे?

नेशनल डेस्क- कोरोना वायरस आमतौर पर खांसी या छींकने से निकलने वाले बलगम या बूंदों से फैलता है। इसी बीच अब एक नई खबर सामने रही है। दरअसल, सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि आंखों से निकलने वाले आंसुओं से भी कोरोना वायरस फैलता है।

अध्ययन के दौरान फेकल-ओरल और कंजंक्टिवल स्राव जैसे अन्य मार्गों से संचरण के जोखिम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।” अध्ययन ने पॉजिटिव रोगियों के आंसुओं में घातक वायरस की उपस्थिति का अध्ययन किया।

कोविड-19 आंसू में हो सकता है मौजूद

इंडियन जर्नल ऑप्थल्मोलॉजी के मुताबिक, नवीनतम संस्करण में प्रकाशित इसी तरह के एक अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 ओकुलर के या आंसू में मौजूद हो सकता है। इस रास्ते कोविड रोगी और चिकित्सा कर्मचारियों की देखभाल करने वाले को वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *