नेशनल डेस्क- पंजाब में कोविड की तीसरी लहर के दस्तक देने की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच अब राज्य में प्रवेश करने के लिए नियम सख्त कर दिए गए हैं। पंजाब में अब केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिनकी आरटीपीआर रिपोर्ट नेगेटिव होगी या तो उन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई होगी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी क्योंकि वहां पर कोविड का प्रकोप ज्यादा देखा जा रहा है।
स्कूल नही होंगे बंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्कूल की आठ छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं, जिसके बाद स्कूल को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। यही नही प्रदेश में अब तक लगभग 33 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और स्कूलों को सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री का कहना है कि, राज्य में अभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। राज्य के स्कूलों में अब तक 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों और तमाम स्टाफ के नमूने लिए जा चुके हैं। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।