हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज लीगल सर्विस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंचकूला की सीजेएम निधि बंसल द्वारा स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । इस रैली में शामिल हुए विभिन स्कूलों के बच्चो द्वारा लोगो को जागरूक किया गया । इस अवसर पर सीजेएम निधि बंसल ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 नवम्बर से 18 नवम्बर तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा । उन्होंने कहा कि 18 नबम्बर को पंचकूला सेक्टर 14 में स्तिथ हलसा से साइकल रैली निकाली जाएगी जिसमें जज, पुलिस अधिकारी व,आम जनता भी शामिल होगी।
उन्होंने बताया कि 9 से 18 नबम्बर तक घर घर जाकर लोगो को मुफ्त कानूनी सेवाओ के बारे में जानकारी दी जाएगी और हेल्पलाइन नम्बर भी लोगो को दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में प्रद्युम्न हत्या मामले के बाद उनके द्वारा स्कूलों के बच्चो को जागरूक किया जा रहा है और अगर ऐसा कुछ पता चलता है तो बच्चे लीगल सर्विस अथॉर्टी से संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को पंजाब ,हरियाणा और चंडीगढ़ ज्यूडिशियल अथॉरटी द्वारा हाई कोर्ट से चंडीगढ़ लेक तक वाकोथोंन का आयोजन किया जाएगा और चीफ जस्टिस पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट इस रैली को फ्लैग ऑफ करेगे।