हरियाणा डेस्क: पंचकूला में ओलंपिक पदक विजेता और भाग लेने वाले खिलाडियों का सम्मान समारोह शुरू हो गया है। हरियाणा सरकार द्वारा पंचकुला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल बंडारू दतात्रेय और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
प्रदेश के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप सिंह, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, कृषि मंत्री जे पी दलाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
6 व्यक्तिगत पदक विजेताओं में से 3 हरियाणा के खिलाड़ी
6 व्यक्तिगत पदक विजेताओं में से 3 हरियाणा के खिलाड़ी हैं। गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडलिस्ट रवि कुमार, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया का विशेष रूप से सम्मान होगा । लेकिन कार्यक्रम में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा नहीं पहुंचे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे। पुरूष हाकी टीम के दो सदस्य को भी सरकार सम्मानित करेगी। चौथे स्थान पर रहने वाली महिला हाकी टीम की 9 सदस्य भी होंगी सम्मानित।
Read More Stories