हरियाणा डेस्क: पंचकूला के पिंजौर में उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसान विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया।
दुष्यंत चौटाला के पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में पहुंचे किसान
पिंजौर स्थित यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित दो दिवसीय तीज महोत्सव के समापन अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में किसान पहुंचे। किसानों ने यादविन्द्रा गार्डन के पिछले रास्ते से गार्डन के मोटल रेस्तरां में घुसने की कोशिश की।
पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया
इस मौके पर एसडीएम कालका राकेश संधू , कालका डीएसपी मुकेश जाखड़ , पिंजौर एसएचओ रामपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
वहीं पुलिस द्वारा किसानों को हिरासत में लिया गया और बसों में बैठा कर वहां से ले गए।किसानों के साथ बहुत सी महिलाएं भी थी जिन्हें महिला पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। किसान हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच रहे थे।