चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने आज यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण के 7 नवंबर, 2017 को जारी निर्देशों को सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश दिये हैं ।
इन निर्देशों की अनुपालना के संबंध में आज यहां आयोजित बैठक में ढेसी ने हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में संचालित ऐसे सभी ईंट भट्ठे, जिन्होंने अभी तक जिग-जेग भट्ठों में परिवर्तित नहीं किया गया है, को आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अतिरिञ्चत, सभी हॉट मिक्स प्लॉटों तथा सभी स्टोन क्रशरों को भी बंद करने के आदेश दिये।
ढेसी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मुख्यत: गुरूग्राम, सोनीपत तथा फरीदाबाद में तकनीकी रूप से सडक़ों की सफाई तथा सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव करने तथा टोल प्लाज़ा विशेषकर सोनीपत, पानीपत तथा खेडक़ी धौला, गुरूग्राम में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों की टीम गठित करने के भी निर्देश दिये।