Sunday , 10 November 2024

अब WhatsApp पर भी कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, जानें इस नए फीचर के बारे में

नेशनल डेस्क: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आता है। जिससे लोग काफी पसंद भी करते हैं। तो वहीं अब एक और फीचर इसमें एड हो गया है। जी हां, अब व्हॉट्स एप पर भी कॉल्स रिकॉर्ड हो सकेगी। बता दें, प्राइवेसी पॉलिसी के चलते WhatsApp रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है। लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक्स है जिससे आप WhatsApp कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसे Android और iOS दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए बताते हैं कि आप कैसे किसी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Android यूजर्स WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलों करें

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप खोलें।
  • क्यूब कॉल रिकॉर्डर (cube call recorder) ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब रिकॉर्डर ऐप को खोले और WhatsApp पर जाएं। अब आप जिस यूजर की कॉल रिकॉर्ड करना उसे कॉल करें।
  • अगर किसी वजह से फोन में कोई Error दिखाई देती है, तो आपको ऐप को फिर से खोलना होगा।
  • अब एप्लिकेशन की सेटिंग में जाएं, यहां वॉयस कॉल में फोर्स वॉयस पर क्लिक करें।

iPhone यूजर्स WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए ये स्टेप्स को फॉलों करें

  • सबसे पहले लाइटनिंग केबल के जरिए अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट करें।
  • अब आपको अपने कंप्यूटर पर “Trust this computer” लिखा दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • अगर आप पहली बार अपने फोन को Mac से कनेक्ट कर रहे हैं, तो आपको “Quick time” ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब फाइल्स सेक्शन में “New audio recording” के ऑप्शन पर जाएं और यहां रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें।
  • अब पूरी प्रक्रिया के बाद “Quick time record” बटन दबाएं और WhatsApp कॉल करें।
  • आपका कॉल कनेक्ट होते ही user icon ऐड कर दें, अब कॉल करते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *