नेशनल डेस्क: लखनऊ में कैब ड्राईवर को थप्पड़ मारने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। युवती को लोगों ने जमकर ट्रोल किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठी। तो वहीं कैब ड्राईवर ने कुछ ऐसा कह डाला जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
दरअसल, लड़की से थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर सआदत अली का कहना है कि, वह 25 थप्पड़ भी मारती तो खा लेते। सआदत से जब पूछा गया कि आपको गुस्सा नहीं आया, तो उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे लड़कियों पर हाथ उठाना नहीं सिखाया है। वो (प्रियदर्शिनी) जितने भी मार लेती, लेकिन मैं एक भी हाथ नहीं लगाता। सआदत ने कहा कि जबसे ये घटना हुई है वह कुछ भी ढंग से खा नहीं पाते हैं। उनकी मां रो रही हैं। 6 साल का बच्चा तक सवाल कर रहा है।
मामले में अब तक हुई ये कार्रवाई
तो वहीं इस मामले में थाना इंचार्ज समेत उप निरीक्षक और चौकी इंचार्ज पर गाज गिर चुकी है। कृष्णानगर थाना इंचार्ज महेश दुबे, उपनिरीक्षक मन्नान और चौकी इंचार्ज भोला खेड़ा हरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। थाना इंचार्ज पर अपने उच्च अधिकारियों को मिसगाइड करने का आरोप है, जबकि चौकी इंचार्ज पर कैब ड्राइवर सआदत अली ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। चौकी इंचार्ज और थाना इंचार्ज ने एक-दूसरे पर जानकारी न देने का आरोप लगाया। इस मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा कर रहे हैं।
Read More Stories