नेशनल डेस्क- कोरोना वायरस से दुनिया अब धीरे-धीरे उबर रही है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका अब भी जताई जा रही है। इससे बचाव के ले कई सिंगल डोज वैक्सीनज को मंजूरी भी दी गई है और जगह-जगह पर वैक्सीनेशन अभियान भी चलाए जा रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देकके हुए ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस में हेल्थ वर्क्स के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्घाटन किया है।
स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की होगी बहुत बड़ी भूमिका
‘राष्ट्रीयस्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान’का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक के अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और देश के अंदर 2 लाख राजस्व गांवों में 4 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैनात करने का निर्णय लिया है। ये भी सुनिश्चित किया है कि हर गांव में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक हो।
Read More Stories
- रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, जानें ?
- रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, जानें ?
टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों से अव्वल उत्तर प्रदेश
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टीकाकरण और टेस्ट में दूसरे प्रदेशों से अव्वल है। उत्तर प्रदेश में अब तक प्रदेश में 6 करोड़ 76 लाख 91 हजार 677 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जबकि अब तक 16 लाख 85 हजार 449 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।