नेशनल डेस्क- फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर एक आरोपी के खिलाफ बीते 30 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही इसकी कॉपी शनिवार को दीवानी न्यायालय के संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत की गई।
जौनपुर में रहने वाले अखिलेश बिंद फेसबुक पर भाजपा के समर्थन में में पोस्ट डालते रहते हैं। उन्होंने खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ 28 जुलाई को आनंद कुमार यादव ने उसकी पोस्ट पर अत्यंत अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट किया। प्रधानमंत्री व स्मृति ईरानी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप भी लगाया है।उनकी माने तो, उनके पास उस अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले का स्क्रीनशॉट भी मौजूद है। साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
Read More Stories
- राज कुंद्रा के बाद अब शिल्पा शेट्टी और उनकी मां हो सकती हैं गिरफ्तार, जानें पूरा मामला ?
- ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 79वीं वर्षगांठ, आंदोलन में शामिल महानायकों को PM मोदी ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कापी कोर्ट में प्रस्तुत की। सीओ के मुताबिक, तहरीर के आधार पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।