नेशनल डेस्क: भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार सुबह रोहतक रेलवे स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंटर सिटी एक्सप्रेस की शुरुआत होने से दैनिक रेल यात्रियों में खुशी की लहर है।
एक्सप्रेस ट्रेन 14 कोच की है, जिनमें 12 कोच जनरल हैं
दरअसल रेलवे विभाग ने सिरसा एक्सप्रेस का रुट बदल दिया था। इससे रोहतक से हिसार और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के सामने दिक्कत पैदा हो गई थी।
दैनिक रेल यात्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अरविंद शर्मा से इस बारे में मुलाकात की थी। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर दैनिक रेल यात्रियों की दिक्कत के बारे में अवगत कराया था। जिसके बाद अब सिरसा एक्सप्रेस की तर्ज पर हिसार-दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया। यह एक्सप्रेस ट्रेन 14 कोच की है, जिनमें 12 कोच जनरल हैं।