नेशनल डेस्क: छापेमारी तो हर एक अधिकारी को करना ही चाहिए। इस काम का दायित्व मेरे अकेले का नहीं है बल्कि हर एक अधिकारी को अपने विभाग में चल रहे काम का पता होना ही चाहिए। ये कहना है हरियाणा के गृह एंव स्वास्थय मंत्री अनिल विज का। जिन्होंने बीते दिनों पंचकूला के सेक्टर 5 के पुलिस थाने में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की थी और काम में लापरवाही पाए जाने पर एसएचओ समेत कुल 4 लोगों को मौके पर सस्पेंड भी कर दिया था। अनिल विज के द्वारा की इस बड़ी कार्रवाई की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। सभी विभागों में मानों हड़कंप सा मचा हुआ है।
अपने विभाग की फाइलों को क्लियर करो, ढेर मत लगाओ- विज
तो वहीं इस पूरे मामले पर मंत्री अनिल विज ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा है कि छापेमारी करना सिर्फ मेरे अकेले का काम नहीं है, बल्कि ये जिम्मेदारी तो हर विभाग के अधिकारी को उठानी ही चाहिए। उन्होंने ये तक कह दिया कि अधिकारियों को अपने विभाग के बारे में पता होना ही चाहिए कि आखिर काम काज कैसा चल रहा है, ये पता होना ही चाहिए। अपने विभाग की फाइलों को क्लियर करो, ढेर मत लगाओ।
बीमार होने पर भी विज हर विभाग पर रखते हैं पैनी नजर
मंत्री अनिल विज अपने काम को लेकर काफी संजीदा रहते हैं। तभी तो वे बीमारी की हालत में भी विभागों के कामों को लेकर पैनी नजर बनाए रखते हैं। प्रदेश में इस वक्त मंत्री अनिल विज के पास पुलिस और स्वास्थय विभाग हैं। जिनके कामों को लेकर वे हर वक्त तैयार रहते हैं और लापरवाही पाए जाने पर वे लापरवाह अधिकारियों की क्लास तक लगा देते हैं।
Read More Stories