नेशनल डेस्क: भारतीय पहलवान दीपक पुनिया के कोच पर दीपक के मैच हारने के बाद रेफरी पर हमला करने का आरोप हैं। तो वहीं दीपक के कोच मोराड गेड्रोव को आईओसी (International Olympic Committee) ने बाहर का रास्ता दिखाया है। दीपक पुनिया को सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन ने 2-4 से मात दी थी। हालांकि, गेम के दौरान एक समय लगा कि दीपक जीत जाएंगे लेकिन आखिरी 10 सेकंड में विरोधी पहलवान भारतीय पहलवान पर भारी पड़ गया।
कोच मोराड को टर्मिनेट कर दिया गया
वहीं इस मुकाबले के बाद दीपक के विदेशी कोच मोराड गेड्रोव रेफरी के रूम में गए और उन पर हमला कर दिया। इसके बाद विश्व रेसलिंग निकाय (FILA) ने आईओसी को इस मामले की सूचना दी। शुक्रवार को दीपक के कोच पर अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ को भी बुलाया गया और इन सब की उपस्थिति में कोच मोराड को टर्मिनेट कर दिया गया।
हालांकि, विश्व रेसलिंग निकाय ने जब भारतीय कुश्ती महासंघ से पूछा कि उन्होंने मोराड के खिलाफ क्या कार्रवाई की तो भारतीय महासंघ ने कहा कि उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है।