नेशनल डेस्क: हरिद्वार से हैरानजनक मामला सामने आया है। यहां सिडकुल में हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के घर के बाहर इस तरह से मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और असामाजिक तत्वों के द्वारा आतिशबाजी कर परिजनों के साथ बदतमीजी की गई है। दरसअल सेमिफाइनल में महिला हाॅकी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन अभी भी टीम के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों के द्वारा इस तरह की शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया गया।
वंदना के भाई ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत
बता दें कि, महिला टीम के मैच हारने पर वंदना कटारिया के घर के बाहर भारत विरोधी नारेबाजी की गई और परिवार को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया। जिससे परेशान होकर वंदना के भाई ने हरिद्वार के सिडकुल थाने में मामला दर्ज करवाया था और कार्रवाई ना करने पर आत्मदाह तक करने की चेतावनी दी थी। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और प्रशासन के द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read More Stories