नेशनल डेस्क: पीएम मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने जहां सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था तो वहीं, अब जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। ये खबर सामने आने के बाद सियासी गलियारा गरमा गया है। अपने इस्तीफे से पहले प्रशांत किशोर ने पंजाब के सिएम को एक खत भी लिखा. सिएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखे एक पत्र में किशोर ने कहा कि वो सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीति से फिलहाल कुछ दिनों का ब्रेक चाहते हैं।
प्रशांत किशोर को पंजाब में कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा मिला था
बता दें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इसी साल 2 मार्च को पंजाब कांग्रेस के लिए प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्त हुए थे। पंजाब में उन्हें कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा मिला हुआ था। लेकिन अचानक एक पत्र के जरिए उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।
Read More Stories