नेशनल डेस्क: ‘टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की झोली में एक और मेडल आया है। बॉक्सर लवलीना बोरलोहन ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीत लिया है। जो कि देश के लिए एक गर्व की बात है। उन्होंने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। ऐसे में अपने देश में उनकी अहमियत बढ़ना लाज़मी है।
बता दें, लवलीना को बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। लवलीना से पहले विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में और एमसी मैरीकॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
धामाकेदार जीत के साथ सेमिफाइनल में पहुंचे रेसलर रवि दहिया और दीपक पुनिया