नेशनल डेस्क- कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर के चेतावनी जारी हो गई है। तो वहीं अब एक चिंता बढ़ाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि इसी महीने से कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्तक दे सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि तीसरी में रोजाना करीब एक लाख मामले सामने आ सकते हैं। अगर स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब होती है तो मामले डेढ़ लाख तक पहुंच सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ये आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 41,831 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 541 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 39,258 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इससे पहले बीते शनिवार को एक दिन में 41,649 नए मामले मिले थे, जबकि 593 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,55,824 हो चुकी है जिनमें से 3,08,20,521 अब तक स्वस्थ हुए हैं। इनके अलावा 4,10,952 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण के चलते जान जा चुकी है। जबकि गैर सरकारी आंकड़ा इससे भी कहीं ज्यादा बताया जा रहा है।
Read More Stories