नेशनल डेस्क-2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर AAP पार्टी ने मीटिंग्स का दौर तेज कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर अन्य वरिष्ठ नेता भी 6 राज्यों में लगातार दौरा कर मीटिंग ले रहे हैं। इसी के साथ, केजरीवाल मॉडल को देश में ढ़लने के लिए पुरजोर कोशिश भी की जा रही है। खासकर पंजाब में जहां पार्टी पहले से ही विपक्ष में है।
वहां आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सत्ता में आने की फुलप्रूफ रणनीति तैयार की जा रही है। पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में मचे अंदरूनी कलह के चलते आम आदमी पार्टी वहां पर अब पूरा फोकस बनाए हुए हैं. पंजाब कांग्रेस संगठन में हुए बड़े बदलाव और नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद से आम आदमी पार्टी इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर जमाए हुए हैं।
ठोस रणनीति बनाने जा रही है AAP:
इसको लेकर अब AAP पार्टी ने भी अपनी नई रणनीति बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। आप पार्टी पंजाब में खासकर किसानों को लेकर आने वाले समय में बड़ी घोषणाएं करने की तैयारी कर रही है. साथ ही 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने के मुद्दे पर भी कोई ठोस रणनीति बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी तीनों कृषि कानूनों को लेकर पहले दिन से ही किसानों के समर्थन में खड़ी हुई है।
Read More Stories
- Tokyo Olympics: महिला और पुरूष हॉकी टीम की शानदार जीत पर मंत्री अनिल विज ने दी बधाई, कहा कुछ ऐसा..
- रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: अगस्त में दिखेगा कोरोना की तीसरी लहर का कहर, अक्तूबर में पहुंचेगा पीक पर
पंजाब के ‘आप‘ विधायकों और प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के ‘आप’ विधायकों और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के पंजाब से सभी विधायकों और नेताओं से एक-एक कर गांव और बूथ का ब्यौरा लिया गया है। साथ ही विस्तार से चर्चा भी की गई है. इसमें इस बात पर भी जोर दिया गया कि 2017 में जो कमियां रह गई थी उनको दूर किया जाएगा और 2022 का विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। इसी के साथ AAP के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष मान का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी।