Sunday , 10 November 2024

हरियाणा में ‘शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा’ शुरू, 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में आयोजित होगा ये कार्यक्रम

हरियाणा डेस्क: देश के शहीदों को सम्मान देने व देश की एकता-अखंडता में योगदान देने वाले महापुरूषों को याद करते हुए एक अगस्त से 15 अगस्त तक हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा हैं। आज इस तिरंगा यात्रा की शुरूआत भिवानी के लोहारू हल्के के बहल कस्बा से हजारों की संख्या में तिरंगा लगे ट्रैक्टरों के साथ शुरू की गई। इस यात्रा की अगुवाई हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने की।

ये कहा कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ..

 इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि. तिरंगा यात्रा का यह कार्यक्रम आज एक अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक प्रदेश की सभी विधानसभा हल्कों तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे देश की आजादी में भूमिका निभाने वाले शहीदों को याद करने के अलावा देश की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों व देश की महान विभूतियों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना हैं, ताकि आमजन इनके जीवन आदर्शो से परिचित हो तथा इनके त्याग एवं बलिदान को अपने जीवन में इनसे प्रेरणा लेकर अपनाएं।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *