Sunday , 24 November 2024

रोहतक: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट, निजी अस्पतालों में तैयारियां पूरी

हरियाणा डेस्क: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते रोहतक के निजी अस्पतालों से पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में खेड़ी साध स्थित कायनोस अस्पताल ने बच्चों के लिए 20 बेड की आईसीयू तैयार की है।

कोरोना के दौर में मरीजों का इलाज करने में कोयनोस अस्पताल अग्रणी

दरअसल तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा चपेट में आने की आशंका है। यह जानकारी कायनोस अस्पताल के निदेशक डॉ. अरविंद दहिया ने दी है। वे शनिवार को मैना पर्यटन केंद्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि एक अगस्त से हॉस्पिटल में नवजात बच्चों की नर्सरी नो- प्रोफिट नो- लॉस पर शुरू की जा रही है।

Read More Stories

जिसके इलाज के लिए चार्जिज आधे से भी कम कर दिए गए हैं। डॉ. दहिया ने जानकारी दी कि, कोरोना संक्रमण के दौर में मरीजों का इलाज करने में कोयनोस अस्पताल अग्रणी रहा है। इस दौरान करीब 2 हजार लोगों का इलाज किया गया और मृत्यु दर भी काफी कम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *