Thursday , 19 September 2024

Good News : हरियाणा में सस्ती हुई बिजली, CM मनोहर लाल ने किया ये बड़ा ऐलान

हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियो को एक बड़ी राहत दी है। दरअसल, बिजली कंपनियों के मुनाफे में आने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली की दरों 37 पैसे प्रति यूनिट कमी करने की घोषणा की है। अब बिजली वितरण कंपनियां उपभोक्ताओं से एफएसए (फ्यूल सरचार्ज एडजेस्टमेंट) नहीं वसूल सकेंगी। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 70.46 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

सीएम ने सोशल मीडिया पर भी दी जानकारी

सीएम मनोहर लाल ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी की है। बिजली कंपनियों द्वारा हर महीने लागत और आय की समीक्षा की जाती है। अगर किसी माह कोयला महंगा मिलता है या फिर बिजली महंगी मिलती तो कंपनी उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट 37 पैसे तक सरचार्ज लगा सकतीं थीं। इस मामले में एचईआरसी भी कह चुका है कि, एफएसए उपभोक्ताओं से नहीं वसूला जाना चाहिए। इसके अलावा, बेहतर योजना के चलते डिस्कॉम ने वित्त वर्ष 2020-21 में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 46 पैसे प्रति यूनिट की औसत बिजली खरीदी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपभोक्ताओं को राहत देने की घोषणा की है।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *