नेशनल डेस्क: देश में अब कोरोना मामलों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 41,831 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,55,824 हो गयी, वहीं देश में टीके की खुराक ले चुके लोगों की संख्या 47 करोड़ को पार कर गई है।
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवे दिन वृद्धि हुई है। इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,952 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मरीजों में 2,032 की वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत है । साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को 17,89,472 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अब तक हुई कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या बढ़कर 46,82,16,510 हो गई है।