नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीजेपी के कद्दावर नेता और सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, बिना राजनीति में आए भी सामाजिक कार्य कर सकते हैं। अपने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा कि, वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे है। टीएमसी, कांग्रेस या सीपीएम किसी भी दल ने उन्हें नहीं बुलाया है। इसके बाद बीजेपी में खलबली मच गई है।
ये लिखा अपनी पोस्ट में
आसनसोल लोकसभा सीट से बीजपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, “अलविदा! मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई(एम) किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं… सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है।”
मोदी केबिनेट के विस्चार से पहले दिया थाा इस्तीफा
राजनीति में आने से पहले वे बाबलु सुप्रियो बेदह प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर थे। हाल ही में हुए मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले बाबुल सुप्रियो ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था, “मैं निश्चित रूप से अपने लिए दुखी हूं।” केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया था। उन्होनें फेसबुक पर लिखा था, “हां, जब धुआं होता है तो कहीं आग जरूर लगती है।”
Read More Stories