हरियाणा डेस्क: रोहतक के खरावड़ में शनिवार सुबह खेत में पड़े पॉलीथिन में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक ग्रामीण घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है। वहीं, एसपी राहुल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और तमाम जानकारी हासिल की। स्वतंत्रता दिवस से 15 दिन पहले विस्फोट होने की घटना से दहशत फैल गई है। खरावड़ निवासी 55 वर्षीय राजकुमार बिजली मिस्त्री है।
ये है पूरा मामला
सुबह करीब 6 बजे वह खेत में घूमने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान रास्ते में एक पॉलीथिन पड़ा हुआ था। राजकुमार ने साइड में करने के लिए जैसे ही पॉलीथिन उठाया तो उसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से राजकुमार के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोट आई हैं। उसे तुरंत इलाज के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया। सूचना मिलने पर आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम भी पहुंची। एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ। जांच के लिए बाहर से विशेष टीम बुलाई गई है।
Read More Stories