नेशनल डेस्क: सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में 99.37 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। तो वहीं इस बार 99.67 फीसदी छात्राएं व 99.13 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इस बार उमंग ऐप, आईवीआरएस, DIgilocker या एसएमएस के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है।
ऐसे पता करें अपना रोल नंबर
Step1. cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर क्लिक करें।
Step2. वेब पेज पर नीचे स्क्रॉल करे पर ‘रोल नंबर फाइंडर’ लिंक पर क्लिक करें।
Step3. अगली विंडो पर पहुंचने के लिए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए क्लिक करें।
Step4. इसके बाद अपना कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा का चुनाव करें।
Step5. परीक्षार्थी को अपना नाम, माता और पिता का नाम और जन्म तिथि का विवरण डालना होगा।।
Step6. इस जानकरी को देने के बाद परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर प्राप्त हो जाएगा।