Saturday , 5 April 2025
20 July 2021, Japan, Tokio: In the evening twilight Olympic rings stand in front of the Olympic Stadium. The Olympic Stadium is the sports venue of the opening ceremony and closing ceremony as well as for the track and field athletes and football. The Olympic Games 2020 Tokyo will take place from 23.07.2021 to 08.08.2021. Photo: Michael Kappeler/dpa/Sipa USA

Tokyo Olympics 2020: मेडल की रेस से बाहर हुए तीन बेहतरीन खिलाड़ी, सेमीफाइनल में नहीं बना पाए जगह

नेशनल डेस्क: टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिए एथलेटिक्स इवेंट की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही। 3000 मीटर की स्टीपलचेज रेस के बाद महिलाओं की 100 मीटर की रेस में भारत को निराशा हाथ लगी है। बता दें, भारत की दूती चंद इस इवेंट के दौरान सेमीफाइनस में जगह नहीं बना पाई और उनसे देश के लिए मेडल लाने की उम्मीद अब धरी की धरी रह गई।

एथलीट अविनाश भी हुए सेमीफाइनल से हुए बाहर

बता दें, दुती चंद से पहले नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले अविनास साबले भी 3000 मीटर की स्टीपलचेज रेस से बाहर हो गए। प्रतियोगिता में बेशक साबले अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे लेकिन,उन्होंने इस इवेंट में इपना बैस्ट दिया।

ओलंपिक तीरंदाजी में दीपीका कुमारी का सफर हुआ खत्म

भारत की स्टार महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को यहां जारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड दक्षिण कोरिया की सैन एन से हार मिली है।

इसके साथ ही उनका सफर इस ओलंपिक में खत्म हो गया है।

Read More Stories

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *