नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामले अब रफतार पकड़ रहे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों को देख केरल में लॉकडाउन लगा दिया गया। देश में 40 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में केस बढ़ रहे हैं। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट जो इस महीने कम हो रही थी वो एक बार फिर बढ़ गई है।
ज्यादातर केस केरल से रिपोर्ट हुए
पिछले 24 घंटों में सामने आए केस में ज्यादातर केस केरल से रिपोर्ट हुए हैं। बुधवार को केरल में 22,056 नए केस रिपोर्ट हुए है जबकि 131 मरीजों की मौत हुई है। ये 24 घंटे में सामने आए मामलों का 50.69 फीसदी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल में अभी 1,50,040 एक्टिव केस है और 16,457 मरीजों की मौत हुई है।
Read More Stories
सावधान ! कोविड नियम टूटे तो फिर से घरों में होना पड़ेगा बंद, इस राज्य ने भी लिया बड़ा फैसला
में पिछले 24 घंटों में 43,509 नए मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटों में 43,509 नए मामले सामने आए है और 640 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गई, जिसमें से 3 करोड़ 7 लाख 1 हजार 612 लोग ठीक हो गएय़ 4 लाख 22 हजार 662 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी 4,03,840 एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज जारी है। ये कुल केस का 1.28 फीसदी है।