नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लेकिन अब बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दरअसल, भारी बारिश हो रही जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से लगभग 40 लोग लापता हो गए हैं, जबकि अब तक सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके है।
SDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम कर रही बचाव कार्य
मिली जानकारी के अनुसार, पांच से आठ घरों को और एक राशन डिपो को नुकसान पहुंचा है।हादसे की सूचना मिलते ही SDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने किश्तवाड़ में बचाव अभियान के लिए कैप्टन विवेक चौहान के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल भेजा है।
Read More Stories
- हिमाचल: लाहौल में आई बाढ़ तो किन्नौर में बादल फटा, मां-बेटे समेत 14 लापता
- CM मनोहर लाल और मंत्री अनिल विज के बीच मतभेद डाल रहे कुछ अधिकारी, विज ने दी सीधी चेतावनी
इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स से भी मदद ली जा रही है। भारी बारिश की वजह से नेटवर्क की समस्या के कारण लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।