हरियाणा डेस्क: बीजेपी नेत्री व टिक- टॉक स्टार सोनाली फोगाट किसानों के साथ सिंचाई विभाग में पहुंची। वह किसानों की समस्याओं को दूर करवाने के लिए सिचाई विभाग कार्यालय में पहुंची। इसी दौरान किसान भी मौजूद थे। सोनाली फोगाट पहुंची तो वहां अधिकारी एससी नहीं मौजूद थे। सोनाली फोगाट किसानो के साथ अधिकारी के कार्यालय में बैठी रही। सोनाली व किसानों अधिकारी का इंतजार करना पड़ा, लेकिन अधिकारी नहीं मिले।
अधिकारियों को दी ये चेतावनी
सोनाली ने कहा कि, अगर अधिकारी जनता का काम नहीं करेगा तो सीएम को शिकायत की जाएगी। सोनाली ने कहा कि, वह किसानों का काम करवाने के लिए आई थी। पहले अधिकारी से काम के लिए प्रार्थना का जाएगी. इसके बाद अधिकारी नहीं माने तो इसकी शिकायत सीधे तौर से मुख्यमंत्री को करेंगी।
Read More Stories
- Good News: देश में अगले महीने से शुरू होगी बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
- कृप्या ध्यान दें ! इस तारीख से पहले निपटा लें बैंक के काम, 15 दिन Bank रहेंगे बंद
- बदला गया ‘हिसार एयरपोर्ट’ का नाम, अब इस नाम पहचाना जाएगा Airport