नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना से जंग लगातार जारी है। जो कि अब एक एक नये स्तर पर पहुंचने वाली है। सरकार की मानें तो अगले महीने से ही देश में बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरु हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ये जानकारी दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनसुख मंडाविया ने कहा कि, अगस्त महीने से बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है। बता दें कि देश में फिलहाल 18 साल या उससे ऊपर की आयु वाले लोगों को ही कोरोना रोधी टीका दिया जा रहा है।
बता दें, AIIMS प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी बीते हफ्ते कहा था कि सितंबर तक बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीनके इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। देश में जाइडस कैडिला की बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल अंतिम चरण में है।
Read More Stories