Sunday , 15 September 2024

असम-मिजोरम झड़प के बाद राहुल गांधी ने केंद्र पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप !

नेशनल डेस्क: हाल ही में हुई असम-मिजोरम की झड़प में काफी लोग अपनी जान गवा चुके हैं और इसी के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झड़प के चपेट में आकर जान गवानें वाले लोगों के प्रति दुख जताया है। असम-मिजोरम में हुए इस खुनी संघर्ष में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।जबकि 50 से अधिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री पीयूष हजारिका को सीमा क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश दिया है।

ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि कांग्रेस नेता ने ट्वीटकर कहा कि, ‘मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे। लोगों के जीवन में नफरत और अविश्वास बोकर गृह मंत्री ने एक बार फिर देश को विफल कर दिया है और अब भारत इसके परिणाम भुगत रहा है।

Read More Stories

कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री अमित शाह को कसा तंज
सीमा संघर्ष पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह को इस समस्या का हल निकालने के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए था। ये अंतरराष्ट्रीय सीमा का मामला नहीं है बल्कि प्रांतीय सीमा का मामला है। वो इस मामले को पहले हल करते तो ये घटना टल सकती थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *