Sunday , 24 November 2024

बच्चों के टीकाकरण को लेकर AIIMS ने दी बड़ी जानकारी, इस महीने से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन

नेशनल डेस्क:  देश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जारी है। तो वहीं वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। एम्स के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि, बच्चों का टीकाकरण सितंबर 2021 तक शुरू हो सकता है। डॉ.  ने कहा कि, बच्चों के लिए फाइजर और जायडस के टीके जल्द ही उपलब्ध होने चाहिए। एम्स प्रमुख का यह बयान तब आया है जब भारत ने अभी तक बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है।

 तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है

विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं किस कोविड -19 की तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। युवा वर्ग को टीका लगाने से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई मजबूत होने की संभावना है। सरकार ने पिछले हफ्ते आगाह किया था कि भले ही कोविड -19 ने अब तक बच्चों को गंभीर रुप से हानी नहीं पहुंचाई है लेकिन वायरस के व्यवहार या महामारी विज्ञान की गतिशीलता में बदलाव होने पर इसका प्रभाव उनमें बढ़ सकता है, ईसके साथ ही उनहोनो कहा कि इससे निपटने के लिए तैयारी को मजबूत किया जा रहा है।

Read This

दर्दनाक: मूसलाधार बारिश के चलते भूस्लखन, 44 लोगों की मौत 35 घायल

भारत बायोटेक के COVAXIN का दूसरी खुराक का परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार

राष्ट्रीय राजधानी का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अगले सप्ताह तक 2-6 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक के COVAXIN का दूसरी खुराक का परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार है। COVID-19 टीकों की दूसरी खुराक दिल्ली एम्स में 6 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को पहले ही दी जा चुकी है, जो 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन के परीक्षण के मुख्य केंद्रों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *