नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में तालिबानियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसी के चलते कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में कथित तौर पर 100 लोगों की निर्मम हत्या करने की खबरें सामने आ रही है। वहीं सुरक्षा बलों द्वारा अभी तक 20 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बता दें, रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि कमांडो बलों ने गुरुवार रात कोंदुज प्रांतीय केंद्र के बाहरी इलाके में एक अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान तालिबान के आतंकवादी संगठन के एक बड़े कमांडर सहित सात आतंकवादी मारे गए और 9 अन्य घायल हो गए।
वायु सेना ने तालिबानियों को बनाया निशाना
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कपीसा प्रांत के नेजराब जिले में चलाए गए दूसरे अभियान में वायु सेना ने तालिबानियों को निशाना बनाया। हवाई हमले के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए, जिसके चलते उनके हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट हो गए। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने हेरात प्रांत के करोख जिले को कल तालिबानियों के कब्जे से मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि, हेरात में आतंकवादियों के खात्मे के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और प्रांत को जल्द ही तालिबानियों के कब्जे से पूरी तरह मुक्त करा लिया जाएगा।
Read More Stories