नेशनल डेस्क: नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस की कमान संमभालने को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह नाराज थे। लेकिन अब यह नाराजगी कम होती दिखाई दे रही है।बता दें कि मुख्यमंत्री ने सिद्धू की ताजपोशी का न्यौता कबूल कर लिया। वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र और पंजाब प्रभारी हरीश रावत की उपस्थिति में पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू सहित कार्यकारी अध्यक्षों कुलजीत नागरा, संगत सिंह गिलजियां, सुखविंद्र सिंह डैनी और पवन गोयल की ताजपोशी होगी।
सिद्धू ने अलग से पत्र लिख कैप्टन से किया अनुरोध:
सिद्धू की तरफ से भेजे गए न्यौते पर 55 विधायकों ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री से नई टीम को आशीर्वाद देने का अनुरोध किया था। सिद्धू ने अलग से भी पत्र लिख आग्रह किया कि उनका कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है, केवल एक जनहितैषी एजेंडा है। इसलिए पंजाब कांग्रेस परिवार में सबसे बड़ा होने के नाते मेरा अनुरोध है कि आप कृपया आएं और नई टीम को आशीर्वाद दें। कार्यकारी अध्यक्ष नागरा और गिलजियां ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब अध्यक्ष सहित मंत्रियों और विधायकों के हस्ताक्षरित न्यौते को कबूल किया और कहा कि वे आशीर्वाद देने के लिए पंजाब कांग्रेस भवन में पहुंचेंगे।